नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शालाओं में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को समय-समय पर विभाग द्वारा मदद दी जाती है। आर दक्षिण वार्ड स्थित बजाज रोड मनपा शाला सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में आज दिव्यांग बच्चों को मुफ्त में थेरपी किट , श्रवण यंत्र, सीपी चेयर, रोलेटर ,व्हिल चेयर,स्मार्ट केन,डेझी प्लेयर प्रदान की गई। इस अवसर पर स्थानीय नगरसेविका श्रीमती प्रियंका मोरे ,उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे ,अधीक्षक अशोक मिश्रा, जिला समन्वयक नीता चौधरी , विशेष शिक्षक पल्लवी टेपन,मिनाक्षी मांदाडे,सुचिता धुमाळ , प्रविण बोंडे,सुलक्षणा शिशुपाल ,लेखा लिपिक
निर्मला जोशी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qX7EMN
Tags
recent