नया सबेरा नेटवर्क
ग्रामीण से चर्चा के बाद शांति एंव सौहार्द बनाने के लिए किया अपील
मछलीशहर, जौनपुर। पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय विकास खण्ड के कुंवरपुर गांव मे एस ओ पवारा एस एस पंकज ने ग्रम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू सिंह के नेतृत्व मे ग्रामीणों के साथ बैठक किया है।
पंचायत चुनाव के लिए सरकार द्वारा रोड मैप तैयार किया जा रहा है तो ऐसे में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन को सचेत किया जा रहा है। समय - समय पर उनको निर्देशित किया जा रहा है जिसके उक्त गांव में थाना अध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ ग्रामीण के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया है।
पंचायत चुनाव को शांति एंव सौहार्द पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन जोर - शोर से तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पवार थानाअध्यक्ष एस एस पंकज व अन्य पुलिस कर्मी ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के चुनाव के बारे में लोगों से चर्चा किया। चर्चा के उपरांत उन्होंने ने ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में शांति एंव सौहार्द बनाने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह का अराजकता बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान देवेन्द्र प्रताप सिंह, सुशील सिंह, देव पाल् सिंह, अनुज सिंह, लल्लन उपाध्याय, रमाकांत सरोज, उमेश मिश्र सही ग्रामीण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qWwT1O
Tags
recent