नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। एकता का राज चलेगा, हिन्दू मुस्लिम साथ चलेगा का नारा देते हुए ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता तलहा रसादी ने कहा कि हमारी पार्टी जाति, मजहब और धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करती। हम तो आपसी एकता और भाईचारे को बनाए रखते हुए देश के विकास को आगे बढ़ाते रहने के सिद्धांत पर काम करते है। इसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख,इसाई सभी के साथ समभाव और सबके हितो को ध्यान में रख राजनीतिक प्रयास किए जाते है।
उक्त बातें शनिवार को पटैला गांव में एक शादी समारोह में सिरकत करने आये राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली पर सख्त ऐतराज जाहिर किया। कहा कि इस सरकार में हत्या, लूट और बलात्कार का बोलबाला है। मंहगाई बेलगाम है। डीजल, पेट्रोल के दाम रोज बढ़ रहे है। आम आवाम खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रहा है। उन्होंने सपा और बसपा पर भी तीखा प्रहार किया। पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी जिला पंचायत में अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन, एकरामुद्दीन, सलाउद्दीन, मोहम्मद जीशान, तौसीफ खान, शाहिद, शादाब, राजेश, सचिन आदि लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pGzJXc
Tags
recent