नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती की अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता की अध्यक्षता में ओलन्दगंज में एक शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें लायन्स क्लब मल्टीपल 321 की प्रथम महिला लायन लेडी आफ मल्टिपल डा. राजश्री नायर शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डा. राजश्री के आकस्मिक निधन से लायंस व चिकित्सा जगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है। जिसकी भरपाई आसान नहीं है। अशोक गुप्ता ने पुराने पल को याद करते हुए पिछले बातों की चर्चा की। निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि डा. राजश्री बहुत ही शांत व हंसमुख व्यक्तित्व की महिला थी। एक रेडियोलॉजिस्ट होने के नाते जौनपुर के डाक्टरों का अभिमान थी। मनीष गुप्ता ने बताया कि अभी उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन के 25 वर्ष पूरी की थी। उनके आकस्मिक निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया। गणेश साहू व धीरज गुप्ता ने कहा कि इस दुखद घटना से मन बहुत ही विचलित और अशांत हो गया है। इस मौके पर समाजसेवी दीपक चिटकारिया, अरूणा गुप्ता, जागेश्वर केसरवानी, शिव कुमार, खुशबू गुप्ता, वीरेन्द्र सिंह, शिवशंकर साहनी, गणेश गुप्ता, धनंजय पाठक, अजय गुप्ता, अनिल अग्रहरि, सोमेश, सविता, कार्तिकेय आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37dS2gl
Tags
recent