Adsense

आत्म निर्भर भारत के हिसाब से बना है बजट: शिव गोविन्द | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
गराबदशाहपुर, जौनपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट आत्म निर्भर भारत के हिसाब से बना बजट है । उक्त बातें शुक्रवार को पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय मेवालाल साहू के सत्संग भवन में आयोजित एक गोष्ठी में नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने कहा । उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों के शासन काल में विकास के उन सभी आयामो  को छूआ जा रहा है जो देश के सामान्य जन की आकांक्षा है । हमारा देश भारत आज दुनिया के पटल पर संभावनाओं और क्षमताओ से ओतप्रोत  होकर गौरवशाली देश बनकर उभरा है । सरकार द्वारा पेश किया गया बजट आत्म निर्भरता के उसी संकल्प को सिद्धि तक पहुचाने की मजबूत और दूरगामी कड़ी है । उन्होंने  कहा कि कोविड 19 जैसी कठिन परिस्थितियो में भी स्वास्थ्य सुविधा का ध्यान सरकार ने विशेष ध्यान रखा है । यह बजट स्वास्थ्य , कल्याणकारी और गरीब किसानो का ख्याल रखने वाला बजट है । केन्द्र में जब से मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी है तभी से स्वच्छ भारत , स्वस्थ्य भारत के दूरदृष्टि पर पहचाना जाता था , उसी पर काम किया जो आज लोगो को जमीन पर दिखाई पड़ रहा है । शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय में खुले में कक्षाएं चलती थी वही आज बच्चों को विशेष ब्यवस्था के तहत ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ दिया गया है । किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार कटिबद्ध है । इस अवसर पर जिलामंत्री राज पटेल , प्रकाश शुक्ल , सन्तोष गुप्ता , रंजीत गुप्ता ,अतुल त्रिपाठी , राहुल दुबे घनश्याम गुप्ता सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aZOAqv

Post a Comment

0 Comments