नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । बक्सा थाना पुलिस की अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद गुस्साए लोगों द्वारा नेशनल हाईवे पर किए गए चक्का जाम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस एवं सतहरिया पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश कुमार के नेतृत्व में सतहरिया पुलिस चौकी के पास बैरियर लगाकर नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन शुक्रवार को दिन में रोक दिया गया । जिसके चलते नेशनल हाईवे एवं मुंगराबादशाहपुर सतहरिया मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी । इस सम्बन्ध में सतहरिया चौकी प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि शहर में लगे भीषण जाम के चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लगभग दो घण्टे तक वाहनों को रोका गया था इस बीच शहर का जाम समाप्त होते ही वाहनों का आवागमन पुनः चालू कर दिया गया । इस दौरान रोडवेज बसों और अपने निजी वाहनों में सफर करने वाले लोग फसकर परेशान रहे ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qgAuYm
0 Comments