नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में लगातार प्रयत्न किए जा रहे हैं। शिक्षण अधिकारी श्री महेश पालकर के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स तथा गाइड्स के अनेक विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष महाराष्ट्र सरकार की तरफ से राज्य पुरस्कार तथा भारत सरकार की तरफ से राष्ट् पुरस्कार प्राप्त होते रहे हैं। दक्षिण मुंबई तथा उत्तर मुंबई के 25 स्काउट्स तथा 55 गाइड्स के बच्चे इस वर्ष महाराष्ट्र राज्य पुरस्कार परीक्षा के लिए चयन किए गए हैं। मनपा के इन चयनित विद्यार्थियों का परीक्षा शिविर 4 मार्च से 6 मार्च तक रखा गया है। उप शिक्षण अधिकारी राजू तड़वी के अनुसार उत्कृष्ट नियोजन तथा सराहनीय मार्गदर्शन के चलते मन पाए स्कूलों में पढ़ने वाले भारत सरकार स्काउट्स तथा गाइड्स के बच्चे पूरे देश में मनपा का नाम रोशन करते हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ddjz5k
Tags
recent