नया सबेरा नेटवर्क
पथराव में इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस कर्मी जख्मी
डीएम ने मामले की मजिस्ट्रेटिल जांच के दिए आदेश
थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मी निलंबित
लूट के एक मामले में क्राइम ब्राांच ने युवक को लिया था हिरासत में
जौनपुर। बख्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर गांव निवासी एक युवक की गुरूवार की देर रात पुलिस हिरासत में लेने के बाद मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने सुबह जिला अस्पताल व पकड़ी चौराहे के पास जमकर हंगामा करते हुए चक्का जाम किया । इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पथराव किया। जिसमें एक इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरन नैय्यर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह से जाम समाप्त करवाया। डीएम ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेटीयल जांच एडीएम वित्त को सौंपते हुए कार्रवाई की बात की है। वहीं एसपी ने थानाध्यक्ष बख्सा सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक चकमिर्जापुर गांव निवासी तिलकधारी यादव के पुत्र किशन यादव (25) उर्फ पुजारी को गुरूवार की देर शाम क्राइम ब्राांच की टीम ने लूट-पाट के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने पहुंची थी जहां देर रात उसकी हालत खराब होने के चलते सीएससी नौपेड़वा ले जाया गया वहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि थाने की पुलिस ने उस पर थर्ड डिग्री इस्तेमाल करते हुए उसकी जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए पकड़ी चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान पथराव शुरू हो गया और एक इंस्पेटक्टर सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस व पीएससी घटना स्थल पर डेरा डाली हुई है। उधर एसपी राजकरन नैय्यर का कहना है कि आरोपी के पास लूट के 64 हजार रूपये व 13 मोबाइल फोन बरामद हुआ था। मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/379q7Ol
0 Comments