Adsense

खेल से निखरती है युवाओं में प्रतिभाः आरयू पाण्डेय | #NayaSaberaNetwork

खेल से निखरती है युवाओं में प्रतिभाः आरयू पाण्डेय | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
डोभी, जौनपुर। जीवन के हर क्षेत्र में युवाओं को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है। क्रिकेट इसका एक अच्छा माध्यम सिद्ध हुआ है। जहां सभी युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। जिसके लिये ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट, वालीबाल, हाकी, फुटबाल जैसे टूर्नामेंट आयोजित कर समाजसेवियों ने युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर दिया है। यह बातें क्षेत्र के हरिहरपुर में बाबा बेलनाथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित स्व. शिवाजी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर समाजसेवी रामऊग्रह पाण्डेय ने कही। श्री पाण्डेय ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ खिलाड़ी को राष्ट्रप्रेमी भी बनाता है। इसलिये कटुता त्यागकर खेल के द्वारा मैत्रीभाव स्थापित करना चाहिये। उद्घाटन मैच आविष्कार कोचिंग बगेरवां एवं जय बजरंग सपोर्टिंग क्लब गोबरा के बीच खेला गया। निर्धारित 12 ओवर के मैच में बैटिंग व क्षेत्ररक्षण दोनों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए बगेरवां ने इस मैच को अपने पक्ष में कर लिया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। जिसका फाइनल मुकाबला गुरूवार को होगा। जिसमें टूर्नामेंट विजेता टीम को 11 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर रोहित पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, डा. जितेंद्र पाण्डेय, विजय पाण्डेय, भुवन भास्कर, ब्राजील पाण्डेय, गोलू दूबे, पंकज दूबे आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता शिवबालक यादव प्रधान एवं संचालन वारीन्द्र पाण्डेय ने किया।

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tzHn98

Post a Comment

0 Comments