नया सबेरा नेटवर्क
मीरा-भायंदर: अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान द्वारा राधा कृष्ण हाल, पूनम सागर कांप्लेक्स, मीरारोड पूर्व के पूनम सागर में आयोजित शीतकालीन अधिवेशन में कमलेश रामयज्ञ पांडेय को संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सुषमा अनिल मिश्रा को महिला इकाई का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। उक्त पदों के लिए मतदान, मतपत्रों के जरिए निर्वाचन अधिकारी तथा संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशुतोष उर्फ गुड्डू तिवारी की मौजूदगी में संपन्न कराया गया, जिसकी गणना के बाद कमलेश रामयज्ञ पांडेय तथा सुषमा अनिल मिश्रा के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की गई। अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश रामयज्ञ पांडेय ने अपने संबोधन में संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आजीवन ब्राह्मण समाज की एकजुटता, उत्थान के लिए प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नवनिर्वाचित महिला अध्यक्षा सुषमा अनिल मिश्रा ने महिलाओं को अधिकाधिक संस्था से जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किए जाने की प्रतिबद्धता जताई है। इस अवसर पर संस्था के विस्तार तथा समग्र ब्राह्मण समाज को एक मंच पर लाने के लिए महामंथन भी किया गया। अधिवेशन में संस्था के राष्ट्रीय संयोजक एवं फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडियन के चेयरमैन अशोक दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता व अजय चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय तिवारी, राष्ट्रीय संचालक पंडित धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ डीके भाई, राष्ट्रीय महिला सचिव सुधा दुबे, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पं आशुतोष उर्फ गुड्डू तिवारी, वर-वधू सूचक उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एड बद्रीप्रसाद पांडेय,वरिष्ठ समाजसेवी संतोष पांडेय, प्रदीप दुबे, कमला शंकर मिश्रा, शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे,मीरा-भायंदर मनपा वार्ताहर संघ के अध्यक्ष राजदेव तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अरुण उपाध्याय, चंद्रकांत दुबे, महेंद्र पांडेय समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aLvHY9
0 Comments