नया सबेरा नेटवर्क
जय प्रकाश तिवारी
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री गौरी शंकर संस्कृत महाविद्यालय सुजानगंज जौनपुर में दो दिवसीय ऑनलाइन फेसबुक पेज के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रथम व्याख्यान के क्रम में जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज की प्रधानाचार्या निशा किरण उपाध्याय ने महिला शिक्षा एवं सुरक्षा पर व्याख्यान देते हुए कहा कि आज महिलाये शिक्षा के साथ राजनैतिक क्षेत्र में भी अपना वर्चस्व बना रही हैं। महामहिम राज्यपाल आनंदीवेन एवं सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी जैसे का उदाहरण देते हुए कहा कि इन सब ने महिलाओं का नाम रोशन किया है। आज महिलाओं की सुरक्षा हम सभी महिलाओं की भी है। हमे अपने बच्चियो को स्वावलम्बी बनाने की आवश्यकता है। द्वितीय व्याख्यान के क्रम में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के संस्कृत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर मधु सत्यदेव ने बताया कि भारतीय संस्कृति साहित्य की सर्जना मे बहुत सी महिलाएं हैं जिन्होंने समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया है। आज महिलाएं किसी से कम नहीं है। समाज में महिला सुरक्षा एक बहुत बड़ा प्रश्न है। जिस पर समाज को सोचने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के संयोजक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विनय कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथि वक्ताओं का हृदय से स्वागत किया। सहसंयोजक मोनिका सिंह एवं डॉ0 अर्चना यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस माध्यम से बहुत सारे श्रोताओं ने इसका श्रवण किया इस अवसर पर खगेंद्र मिश्र शिवानंद चौबे जितेंद्र सिंह आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ruZRGl
Tags
recent