नया सबेरा नेटवर्क
अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी को सौंपा शिकायती पत्र
मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका परिषद के भाजपा सभासद सूर्य लाल जायसवाल ने ठेकेदार पर मानक के अनुरूप सड़क की खुदाई न करने का आरोप लगाया है ।. नगर क्षेत्र की मुख्य मार्ग काफी जर्जर हो गई है नये बजट में शंकर मेडिकल स्टोर से लेकर कटरा त्रिमूहानी बंश गोपाल किराना वाले की दुकान तक लगभग 54 लाख रुपए का बजट पास हुआ है। जिसमें एक ठेकेदार को शंकर मेडिकल स्टोर्स से लेकर चौरसिया इलेक्ट्रॉनिक तक सड़क व पटरी का पुनर्निर्माण करने का कार्य मिला। बीते रविवार को लगभग 8 बजे रात्रि नगर पालिका परिषद के सभासद सूर्य लाल जायसवाल जो किसी कार्य वस शंकर मेडिकल स्टोर पहुंचे थे। वहां जेसीबी से सड़क की डामर की परत को खरोच कर निकालने में खानापूर्ति किया जा रहा था। वहां पर मौजूद ठेकेदार को सूर्य लाल जायसवाल ने कहा की डामर की परत को पूरा उखाड़ कर नई नई सड़क बनाने का बजट पास हुआ है। मानक के अनुरूप आपका कार्य नहीं हो रहा है ।जिस पर ठेकेदार ने कहा कि आपको जो भी कहना पूछना है नगर पालिका से जाकर पूछिए मैं चाहे जैसे काम करूं आपसे कोई मतलब नहीं है ।जैसा मैं चाहूंगा वैसी सड़क बनाऊंगा । यह कहते हुए सभासद को धमकी देने लगे ।जिसको लेकर सभासद सूर्य लाल जायसवाल ने 1076 पर ऑनलाइन शिकायत करते हुए सोमवार को अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी को अपने लेटर पैड पर शिकायती पत्र देकर ठीकेदार द्रारा अपमानित करने की बात को बताते हुए जांच कराने की मांग की।
अब सवाल यह उठता है कि जब भाजपा के ही सभासद को मानक पूछने पर धमकी दी जा रही है तो आम जनता मानक के विपरीत कार्य होने पर कैसे सवाल करे। अब देखना यह होगा कि ठेकेदार की दबंगई पालिका प्रशासन के संज्ञान में आने पर क्या कार्यवाही होती है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3elxp66
Tags
recent