नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 21 साल बाद लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को शीघ्र ही सिर पर छांव मिलेगी, क्योंकि इतने वर्षों से लगायी जा रही आवाज को सुनकर शासन ने उनके सिर पर छत लगाने का आदेश जारी कर दिया। श्री पटेल ने बताया कि देश की एकता व अखण्डता तथा राष्ट्र निर्माण में विशेष योगदान देने वाले महान विभूतियों में से एक और देश के प्रथम गृह मंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति कलेक्टेªट परिसर में स्थित विकास भवन के प्रांगण में लगी जिसका अनावरण 6 जनवरी 1999 को तत्कालीन गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने किया था। प्रतिमा को विशाल बना लेकिन सिर पर छत नहीं लगाया गया जिसको लेकर श्री पटेल लगातार शासन से लेकर प्रशासन तक आवाज उठाते गये। लगभग 21 साल की मेहनत अब रंग लायी, क्योंकि शासन ने प्रतिमा के ऊपर छत लगावाने का आदेश जारी कर दिया। इसकी जानकारी होने पर श्री पटेल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं नगर पालिका परिषद जौनपुर सहित उनकी आवाज को बुलन्द करने वालों के प्रति आभार जताया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2P31SM9
0 Comments