नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही कितने उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी छायी तो वहीं कितने चेहरे खिले हुये मुरझा गये। धर्मापुर ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांवों में फेरबदल होते ही खिले चेहरे मुरझा गये हैं। उक्त ब्लाक अन्तर्गत ग्रामसभा रायपुर है जहां एक ही परिवार के 5 पंचवर्षीय चुनाव जीत करके एक मिसाल कायम किया है। वहीं रायपुर की जनता ने एक रायहोकर उस परिवार को गांवसभा का सिंहासन सौंपती रही और हीरा लाल प्रधान के साथ ही बड़े भाई पन्ना लाल यादव द्वारा ग्रामसभा की जनता की बखूबी सेवा करते रहे। इतना ही नहीं, तन, मन व धन से गांव का विकास उस स्तर से किया जिस तरह एक ईमानदार प्रधान को करना चाहिये। इस बार जब परिवर्तन की सूचना आयी कि अनुसूचित जाति के लिये यह सीट सुरक्षित कर दिया गया है तो ग्राम प्रधान के चेहरे कम मुरझाये लेकिन ग्रामवासी के चेहरे ज्यादा मुरझा गये। सभी लोगों के चहेते हीरा लाल के इस बार गांव का नेतृत्व न करने का दुख सताने लगा। लोगों का कहना है कि हीरा लाल पूरे ग्रामसभा के लाल हैं जिनके द्वारा किये गये कार्य को कभी भी नहीं भूला जा सकता है। एक भेंटवार्ता के दौरान गांव के कई लोगों ने बताया कि हमारे बीच जैसा प्रधान होना चाहिये, हमें वैसा ही प्रधान मिला है। ऐसे प्रधान को हम लोग खोना नहीं चाहेंगे। इसी बीच न्यायालय के फैसले से हीरा लाल सहित उनके समर्थकों व ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है, क्योंकि अब सीट ऐसा निर्धारित हो गया कि हीरा लाल चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cuqWEJ
0 Comments