नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल क्रांति पार्टी के अध्यक्ष शोभनाथ यादव एडवोकेट ने कहा कि उनकी पार्टी का मूल उद्देश्य गरीबों को उनका हक, रोटी, कपड़ा, मकान दिलाना और पूर्वांचल राज्य की स्थापना है। उनकी पार्टी हमेशा इन मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रहेगी। शहर के रुहट्टा में स्थापित कार्यालय में उपस्थित पार्टीजनों के बीच उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अति पिछड़ा, अति दलित, गरीब, मजलूमों, किसानों और बुनकरों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। पूर्वांचल राज्य का गठन पार्टी के प्रमुख मांगों में शुमार है। पूर्वांचल राज्य का गठन पूर्वांचल के गठन से प्रदेश के 27 जनपदों की समस्या दूर होगी और एक नए राज्य बनने से उनकी एक अलग पहचान होगी। सभी बृद्धजनों को पेंशन व पूर्वांचल राज्य के लड़के-लड़कियों को 10 लाख सरकारी नौकरी की गारण्टी सहित रोजगार से जोड़ने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बृद्धजनों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षकों को नियमित वेतन देने की योजना सहित 25 मांगों की मांग किये। वहीं स्थापना के समय सभी जात धर्म के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बृजनाथ यादव, डा. सुरेश यादव, धर्मेंद्र यादव एडवोकेट, प्रदीप यादव, राजा गुप्ता, सुरेश यादव, साहब लाल आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vPoAaV
0 Comments