माध्यमिक शिक्षकों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना | #NayaSaberaNetwork

माध्यमिक शिक्षकों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मांग पत्र लेकर डीआईओएस ने दिया आश्वासन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया जहां पूर्व शिक्षक एमएलसी चेत नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक सम्मिलित हुए। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने एनपीसी के अभिदाता, राज्यांश सहित ब्याज के प्रान खातों में अंतरण की वर्तमान स्थिति पर क्षोभ व्यक्त किया। साथ ही बताया कि 15 मार्च तक 31जनपदों में एनपीएस का अंतरण पूरा हो चुका है। बाकी जनपद आधे अधूरे ही सही अंतरण किए हैं परंतु जनपद अपनी डिमांड तक पूरी तरह प्राप्त नहीं कर सका। प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने मूल्यांकन केंद्र को नगर पालिका परिक्षेत्र के बाहर बनाए जाने की परंपरा को बंद करने को आवश्यक बताया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि किसी भी स्थिति में मूल्यांकन केंद्र शहर के बाहर न बने, अन्यथा संगठन इससे भी बड़ा धरना देगा। यदि जरूरी हुआ तो आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार करेगा। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह एवं जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने समस्याओं से सम्बन्धित 9 सूत्रीय मांग पत्र धरनास्थल पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित को सौंपा जिसका वाचन करते हुए उन्होंने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने उपलब्ध डिमांड को मार्च महीने में ही एनपीएस खातों में भेजने की उम्मीद की। प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष विजय सिंह, महामंत्री राहुल सिंह, महामंत्री प्रदेश मंत्री अजय प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष जयकिशुन यादव, जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, डा. प्रविंद सिंह, जय प्रकाश सिंह, राजेश यादव, प्रशांत पांडेय, राम कुमार, सन्तोष रघुवंशी, संजय सिंह, आशीष मिश्रा, मनोज सिंह, बंशराज यादव, चंद्र प्रकाश दुबे, संतोष सिंह, अजीत सिंह, दिनेश चैहान, अखिलेश, छोटे लाल यादव आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/394knGv

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post