मुंगरा विधायक सुषमा पटेल के अथक प्रयास से मार्ग निर्माण कार्य हेतु 3करोड़ 98लाख की हुई स्वीकृत

from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2PaTxWE
| #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जय प्रकाश तिवारी
सुजानगंज जौनपुर
मुंगरा बादशाहपुर की विधायक डा सुषमा पटेल के अथक प्रयास व अनुशंसा से विकास खण्ड सुजानगंज के अरुआ बरबसपुर संपर्क मार्ग,सुजानगंज घूरीपुर संपर्क मार्ग,बौरई ( निषाद बस्ती) संपर्क मार्ग,मोहरियाव मिश्रान बस्ती संपर्क मार्ग,मोहरियाव खास पटेल बस्ती संपर्क मार्ग,सुजानगंज नरहरपुर पटेल बस्ती संपर्क मार्ग,पदुमपुर खास संपर्क मार्ग,रामपुर कला सरोज बस्ती संपर्क मार्ग के लिए 3 करोड़ 98लाख रुपये की स्वीकृति की गई है।
राज्य सरकार ने मुंगरा विधायक सुषमा पटेल की अनुशंसा पर वर्ष 2020-21 में अनुदान सं.-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से विभिन्न मार्गों के कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है। और शीघ्र ही इसका कार्य प्रारंभ करने हेतु लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया है। विधायक सुषमा पटेल की सक्रियता के कारण मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में हर तरह के विकास कार्य किए गए हैं पूरे विधानसभा क्षेत्र में मानो सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके।इस बाबत विधायक सुषमा पटेल के कहा कि गांव की सड़काें को मुख्य मार्ग से जोड़ना मरी प्राथमिकता है मेरे विधानसभा मुंगरा बादशाहपुर में वरीयता के क्रम में संपर्क मार्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिस बस्ती के लोगों को आने जाने में अगर परेशानी है तो वहां पर प्राथमिकता के तौर पर संपर्क मार्ग बनवाने के लिए मैं संकल्पित हूं।उन्होंने कहा कि मैं अपने विधानसभा की समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहूंगी।
राज्य सरकार ने मुंगरा विधायक सुषमा पटेल की अनुशंसा पर वर्ष 2020-21 में अनुदान सं.-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से विभिन्न मार्गों के कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है। और शीघ्र ही इसका कार्य प्रारंभ करने हेतु लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया है। विधायक सुषमा पटेल की सक्रियता के कारण मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में हर तरह के विकास कार्य किए गए हैं पूरे विधानसभा क्षेत्र में मानो सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके।इस बाबत विधायक सुषमा पटेल के कहा कि गांव की सड़काें को मुख्य मार्ग से जोड़ना मरी प्राथमिकता है मेरे विधानसभा मुंगरा बादशाहपुर में वरीयता के क्रम में संपर्क मार्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिस बस्ती के लोगों को आने जाने में अगर परेशानी है तो वहां पर प्राथमिकता के तौर पर संपर्क मार्ग बनवाने के लिए मैं संकल्पित हूं।उन्होंने कहा कि मैं अपने विधानसभा की समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहूंगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2PaTxWE
Tags
recent