नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: मीरा भाईंदर महानगरपालिका, महिला व बाल कल्याण समिति द्वारा भायंदर पूर्व के नवघर समाज मंदिर तथा आदर्श इंदिरा नगर में महिलाओं तथा बच्चों के लिए मुफ्त आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला व बाल कल्याण समिति की सभापति वंदना पाटील, उपसभापति सुनीता भोईर, स्थानीय नगरसेविका वंदना विकास पाटिल, नगरसेवक आनंद शिर्के, नगरसेविका तारा विनायक घरत,माधुरी पाटिल, सुनीता बोरडे, दर्शना सावंत ,राखी जाधव ,वनिता कल्पना ,पुष्पा भोसले समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। इस बारे में पूछे जाने पर बाल कल्याण समिति की सदस्य नगरसेविका वंदना विकास पाटिल ने बताया कि मीरा भायंदर महानगर पालिका महिला व बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित आरोग्य शिविर में सैकड़ों महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने कार्यक्रम के लिए महापौर ,उपमहापौर तथा आयुक्त को धन्यवाद दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fwLf6r
Tags
recent