नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के नासही मोहल्ले में स्थित श्री शिव मंदिर का 38वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजक अ.प्रा. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचंद द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर भजन कीर्तन एवं भण्डारे के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान शिव से प्रार्थना किया। शाम को श्री हनुमान चालीसा एवं सुन्दर काण्ड पाठ के समापन के पश्चात भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देवी गीत गायक विवेक मिश्र वरदान एवं क्षेत्रीय कीर्तनकार प्रेमचन्द बेनवंशी, मास्टर शिवप्रकाश सिंह, महेन्द्र चौहान, राजेन्द्र साहू, ट्वींकल, तेज बहादुर एडवोकेट, ज्ञानप्रकाश गुप्ता, फुलारे प्रजापति, बेचूलाल सेठ, रंजन, विजय, नीरज मौर्य आदि ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस अवसर पर आयोजित भण्डारे में शामिल भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। स्वागत व आभार पत्रकार बृजनन्दन स्वरूप ने व्यक्त किया। विदित हो कि उक्त श्री शिवमंदिर का जीर्णोद्धार प्रेमचन्द प्रजापति द्वारा सन् 1984 में कराया गया था। तब से लगातार महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक, भजन-कीर्तन एवं भण्डारे का कार्यक्रम आयोजित होता चला आ रहा है। इस अवसर पर अनिल कुमार वर्मा परियोजना अधिकारी डूडा, विजय बरनवाल, डा. राधेश्याम, रामसरन प्रजापति, बद्रीनारायण श्रीवास्तव, डूप्ले सिंह, सर्वेश सिंह, डा. राममूरत, भाजपा नेता जबिन्दर साहू, पत्रकार उमाकान्त गिरि, इजहार हुसैन बब्बू, गुलाब चन्द मधुकर, राजकेशर एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qS7iGJ
Tags
recent