नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के करौरा ग्राम में पांच दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारम्भ हुआ। भागवताचार्य दिव्य कथा वाचक कनक जी महाराज ने श्रीराम कथा के प्रथम वक्ता शिव जी को प्रतिपादित करते हुए कहा कि रचि महेश मन मान रेखा सुसमव पाइ शिवा सन भाखा। कथा की भूमिका में श्रीरामचरित मानस के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिये इसमें करणीय सूत्रों का विवेचन किया गया है। इसके अवलम्बन से जीवन, परिवार, समाज, राष्ट्र और धर्म का सुचारु रूप से संचालन, समन्वय, संरक्षण सम्भव होता है। इसका प्रत्येक पात्र आदर्श है। इस अवसर पर आयोजक केवला प्रसाद सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rLMce6
Tags
recent