नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजसेविका कलावती देवी की 8वीं पुण्यतिथि तमाम जरूरतमन्दों की सेवा के साथ मनायी गयी। इस दौरान परिजनों ने सैकड़ों लोगों को साड़ी, शाल, कम्बल आदि दिया। खुटहन क्षेत्र के ईश्वरपुर-सलहदीपुर गांव में आयोजित पुण्यतिथि का शुभारम्भ कलावती देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही ग्रामसभा के तमाम महिलाओं व विधवाओं को साड़ी, शाल आदि दिया गया। साथ ही क्षेत्र के तमाम पत्रकारों को अंगवस्त्रम भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा अधिकारी खुटहन डा. चन्द्रभान भारशिव एवं विशिष्ट अतिथि डा. वीरेन्द्र यादव रहे। इस दौरान आये लोगों का स्वागत कलावती देवी के पुत्रगण राजेश यादव, रमेश यादव, ईश्के लाल यादव एवं पत्रकार बृजेश यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश बिन्द, रामदवर यादव, रमेश यादव, राम आसरे बिन्द, जयसिंह यादव, बहरैची बिन्द, शफीक अहमद, राम मूरत, मंगल चौधरी, रामदेव वर्मा, महेन्द्र पासवान सहित तमाम राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, अधिवक्ता, पत्रकार, चिकित्सक आदि उपस्थित रहे। अन्त में कलावती देवी के पति समाजसेवी लालता प्रसाद यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bRrYZH
Tags
recent