नया सबेरा नेटवर्क
राजन उपाध्यक्ष, रंजीत मंत्री और विक्रांत, सौरभ, आशीष सदस्य मनोनीत
जौनपुर। बोल बंम कांवरिया संघ की बैठक हनुमान घाट पर स्थित हनुमान मन्दिर पर सुभाष चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर आगामी महाशिवरात्रि के रूप-रेखा पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही संरक्षक अशोक सेठ, श्रवण चौरसिया, सुभाष गर्ग, संतोष सेठ की उपस्थिति में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी भगवान शिव की बारात एवं शिवभक्तों को प्रसाद वितरण भव्य रूप से किया जायेगा। इसके मद्देनजर बाबा की भव्य दरबार चहारसू चौराहे पर सजाया जायेगा। वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुये मास्क व सेनिटाइजर के प्रयोग तथा लोगों को जागृत करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ। इस दौरान सह कोषाध्यक्ष राजन अग्रहरि को उपाध्यक्ष एवं रंजीत अग्रहरि को मंत्री बनाया गया। साथ ही सम्मानित सदस्य के रूप में विक्रांत सिंह, सौरभ सोनी व आशीष बोस को शामिल किया गया। बैठक का संचालन महामंत्री विमल सिंह ने किया। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुभाष चन्द्र गुप्ता ने महामृत्युंजय मंत्र से अपनी बातों से कार्यक्रम के सफल होने का आशीर्वाद दिया। वहीं संघ के अध्यक्ष सुशील साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उदय सेठ, संजय मोदनवाल, कृष्ण कुमार सेठ, अशोक मोदनवाल, संजीव चौरसिया, शैलेन्द्र मिश्र, अभय चौरसिया, अजय सेठ, संजय जायसवाल, अनिल गुप्ता, मनोज कुमार, गुड़िया, आलोक वैश्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Ps2n27
Tags
recent