भगवान का भेजा हुआ उपहार है एक नारी ।
धैर्य ,त्याग , समर्पण का रूप है एक नारी ।।
माँ बहन बेटी पत्नी हर रूप में है एक नारी ।
सहनशीलता और शक्ति की भंडार है एक नारी ।।
लक्ष्मी ,दुर्गा सीता की अवतार है एक नारी ।
बुलंद हौसलो की पहचान है एक नारी ।।
विधान को रचने वाली है एक नारी ।
पति की अर्धागिनी है एक नारी ।।
विस्वरूपा जगतजननी है एक नारी ।
दुनियां की पालनहार है एक नारी ।।
हर रिश्ते की जननी है एक नारी ।
देश की आन और शान है एक नारी।।
जीवन का संगीत है एक नारी ।
आँगन की फुलवारी है एक नारी ।।
सागर की मोती है एक नारी ।
नेह दीप की ज्योती है एक नारी ।।
मनीषा कुमारी
मुम्बई
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lMwA88
Tags
recent