नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: तैराकी में देश का नाम रोशन करने वाली दिव्यांग तैराक कुमारी जिया राय का आज ,हिंदीभाषियों का आंदोलन बन चुके, परिश्रम की तरफ से एडवोकेट आर पी पांडे तथा कृपाशंकर पांडे ने कोलाबा के नेवी नगर स्थित उनके आवास पर जाकर अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में कृपाशंकर सिंह को भी जाना था परंतु मुंबई से बाहर होने के कारण वे नहीं पहुंच पाए। कुमारी जिया ने जिन परिस्थितियों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई, वह किसी प्रेरणा से कम नहीं है।आजमगढ़ जिले के रहने वाले मदन राय मुंबई नेवी में अफसर के तौर पर कार्यरत है। उनकी 12 वर्ष की बेटी दिव्यांग जिया राय जन्म से ही एक भयंकर बीमारी ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से ग्रसित है जिसमे बच्चे की बोलने की क्षमता लगभग ख़त्म हो जाती है बावजूद इसके वह तैराकी में कई रिकॉर्ड बना चुकी है। कई तैराकी स्पर्धा में उसने अपने ही रिकॉर्ड तोड़ कर गिन्नीज़ बुक में नाम दर्ज किया है। हाल में ही देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 'मन की बात' में ट्वीट किया है। हाल ही में 17 फरवरी को जिया ने बांद्रा सी लिंक से गेटवे ऑफ़ इंडिया की 36 किलोमीटर समुद्री दूरी सिर्फ 8 घंटे में तय करके नया कीर्तिमान बनाया है। राष्ट्रीय खेलो में 20 से 22 मार्च तक हुए नेशनल चैंपियनशिप में पूरे देश के 600 तैराको ने हिस्सा लिया जबकि जिया ने S14 के ग्रुप में तैराकी में तीन स्पर्धा में हिस्सा लिया। 200 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बैक स्ट्रोक और 100 मीटर बटरफ्लाई में के इन तीनो तैराकी में गोल्ड मैडल लिया है। दिव्यांग जिया का अगला लक्ष्य ओलिंपिक पर है। जिया के पिता श्री मदन राय भारतीय नौसेना में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। वे बताते है कि जिया का हौसला बुलंद है और वह आस्वश्त है किओलिंपिक में भी गोल्ड मैडल अपने देश के लेकर आएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cmuk4l
Tags
recent