नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर : जौनपुर के एक प्राइवेट अस्पताल तब हर हर महादेव के नाम से गूंज उठा जब एक माँ ने अपने बच्चे का नाम रखा महादेव। एक बार फिर महादेव सेना किया ऐसा काम जिस से जनपद का नाम हुआ रोशन। महादेव सेना के नगर अध्यक्ष उत्तरी प्रभाकर निषाद के नेतृत्व में महादेव सेना द्वारा एक गर्भवती महिला पूजा देवी का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में करवाया गया मरीज पूजा देवी पति राहुल निषाद जो अहमदपुर जफराबाद के निवासी है जिन के पास पैसे की समस्या की वजह से अपनी पत्नी पूजा का इलाज करवाने में असमर्थ थे इस बात कि सूचना महादेव सेना को मिली उस के बाद संस्था पूरी तरह से सहयोग में लग गयी l डॉक्टर ने बताया कि पूजा को खून की बहुत कमी थी जिस की वजह से मरीज को खतरा था उस के बाद संस्था के सहयोग से खून दिया गया तब धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर के सहयोग से ऑपरेशन सफल हुआ माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ है।
माँ से जब महादेव सेना की टीम हाल चाल लेने गयी तो माँ ने सचिव मनीष सेठ से बच्चे का नाम महादेव रखने आग्रह किया इस बात को सुनकर संस्था ने बच्चे का नामकरण महादेव के नाम पर किया गया। महादेव की पूरी टीम ने डॉक्टर के साथ पूरी अस्पताल टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया मौके पर अध्यक्ष विमल सिंह, सचिव मनीष सेठ, उपाध्यक्ष रामचंद्र बिंद, कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष उत्तरी प्रभाकर निषाद, हरेराम केशरवानी, नवीन सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31hBO2d
0 Comments