नया सबेरा नेटवर्क
नोटिस देने के बाद भी नहीं हटाया गया था अतिक्रमण
जौनपुर। सड़क के चौड़ीकरण के लिए मंगलवार को नगर पालिका परिषद एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस की मौजूदगी में वाजिदपुर चौराहे से जेसीज चौराहे की तरफ अतिक्रमण हटाओं अभियान चला। इस अभियान को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ अच्छी खासी भीड़ नजर आई। लोक निर्माण विभाग के जेई ने बताया कि जो लोग निर्धारित सीमा से बाहर निकल कर अतिक्रमण किए थे उन्हें एक महीने पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दी गई थी लेकिन किसी ने नहीं हटाया। मंगलवार को नगर पालिका की जेसीबी सहित कई अन्य जेसीबी लगा कर अतिक्रण हटाया गया। जैसे ही अतिक्रमण हटाओं अभियान चला वैसे ही कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। गुमटी लगाने वाले आनन फानन में अपनी गोमटी हटाने में लग गए। बताते चले कि सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से जेसीजी चौराहे से नईगंज रेलवे क्रासिंग तक आए दिन लग रहे जाम से लोगों को निजात मिल जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tq2bPE
0 Comments