नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय नगर के गंगा पैलेस में व्यापार मण्डल के नवगठित पदाधिकारियों को नगर पालिका जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई।इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल नन्दी द्वारा नवगठित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर नए पदाधिकारियों का स्वागत किया। गौरतलब हो कि रविवार को देर शाम उक्त पैलेस में एक समारोह का आयोजन कर व्यापार मण्डल के सभी नवगठित पदाधिकारियों को नगर पालिका जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन द्वारा पद की शपथ दिलाई गई।इस दौरान सबसे पहले नगर अध्यक्ष शिरीश उमरवैश्य,महामंत्री सन्तोष जायसवाल एंव कोषाध्यक्ष जितेंद्र निगम को एक साथ शपथ दिलाने के बाद अन्य पदाधिकारियों को एक साथ शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के बाद प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने नवगठित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि नवगठित टीम पूरी उत्साह के साथ काम करे।जिससे व्यापारियों का हित हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदनलाल चौधरी एंव संचालन वि·ाामित्र ने किया।इस मौके पर रामलखन मौर्या, राकेश जायसवाल,सुभाष दादा,शिशिर उमरवैश्य,जगदीश उमरवैश्य सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cD47xl
Tags
recent