नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के अमिहित कृषि विज्ञान केंद्र पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्याल कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित केंद्र व अंगीकृत गांवों का औचक निरीक्षण विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार प्रो. एपी राव ने किया। इस दौरान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डा. नरेन्द्र रघुवंशी ने केंद्र द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही किसानों के प्रक्षेत्र पर लगाए गए परीक्षण व प्रदर्शनों का व्यक्तिगत किसानों से वार्ता कर जानकारी दी। निदेशक प्रसार ने कनुवानी, रेहटी ,टंडवा खर्गसेनपुर सोहनी व थानागद्दी में किसानों से रबी फसलों गेहूं, चना, सरसो के साथ अरहर, मक्का, गन्ना इत्यादि फसलों के साथ मत्स्य तालाबों व डेयरी फार्म को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही किसानों से कहा कि सरसों की खेती ज्यादा से ज्यादा करें जिससे आपकी आय बढ़े। साथ ही उन्नतशील प्रजाति के बीजों व नई तकनीकों को ज्यादा से ज्यादा अपनाएं जिससे आपकी आर्थिक उन्नति हो। ऐसे में आपके जनपद व प्रदेश का नाम रोशन होगा। उन्होंने प्रगतिशील कृषक इंद्रसेन सिंह की प्रशंसा करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, आईसीएआर व कृषि विज्ञान केंद्र के उद्देश्यों को आप पूरा कर रहे हैं। आईएफएस मॉडल व पोषण वाटिका को अपनाकर किसानों की आय को दोगुना करने में आप जो रास्ता अन्य किसानों को दिखा रहे हैं, सही मायने में आप किसानों को पथ प्रदर्शक हैं। राज्यपाल के सामने अपने अनुभव साझा करने के लिए विश्वविद्यालय नामित करता है। डा. नरेंद्र रघुवंशी ने निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन की प्रगति व आर्थिक ब्यौरे के बारे में जानकारी दी। निदेशक प्रसार ने कहा कि जल्द से जल्द अवशेष निर्माण राशि को अटारी से उपलब्ध करवा दी जाएगी। केंद्र के वैज्ञानिक डा. दिनेश कुमार, डा. वीके सिंह, सचिन, प्रमेन्द्र के साथ प्रगतिशील कृषक संजीव, शैलेंद्र, जिलेदार, जीत बहादुर, राजेन्द्र, राकेश सिंह, हृदय नारायण, श्याम लाल प्रधान, प्रकाश, पारसनाथ, देवदत्त, शांता सिंह, दिनेश आदि उपस्थित थे।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2MQ34Bp
0 Comments