नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के अलफस्टीनगंज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा संस्थापक सदस्य सीताराम यादव सेठ जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनके पैतृक गांव रमदेईया में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि सेठजी का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा। वे जब गांव की माटी से निकलकर मुबंई गये तो ईमानदारी और मेहनत के दम पर बड़े उद्योगपति के रूप में स्थापित हुए। एक खूबी उनको और महान बना देती है कि जो भी अपना दुख दर्द लेकर उनके पास गया वह कभी किसी को निराश नहीं किये। आज ऐसे हजारों परिवार हैं जिनको उन्होंने रोजगार देकर दिलाकर मुम्बई में बसाने का काम किया। वे समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य भी थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आभार अजय यादव ने व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व विधायक उमाशंकर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, राजाराम यादव, राजेश यादव, राहुल त्रिपाठी, महेन्द्र यादव, गाटर यादव, जयनाथ यादव, महावीर यादव, ऋषि यादव, रमापति यादव, दीनानाथ सिंह, रोहन सिंह, राना सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमहंस महराज ने किया। संचालन डा. लाल रत्नाकर यादव ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qRT1tC
0 Comments