नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। हुसैनी फोरम इंडिया के जेरे निगरानी सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में मोमनीनों ने यूपी सेन्ट्रल शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के कुरान पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया तथा उनकी गिरफ्तारी की मांग किया। प्रदर्शनकारियों ने वसीम को इस्लाम विरोधी ताकतों का एजेंट बताया। हुसैनी फोरम इंडिया के अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद हसन ने कहा कि वसीम पर तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए। राष्ट्रीय संयोजक खान इकबाल मधु ने कहा कि वसीम ने देश में अराजकता फैलाने का प्रयास किया है। समाजसेवी एएम डेजी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो किसी भी धर्म के खिलाफ कोई ऐसी हरकत करे जिससे की धर्म का अपमान हो, उसके खिलाफ हुसैनी फोरम हमेशा विरोध जतायेगा। वहीं हुसैनी फोरम इंडिया की महिला विंग ने वसीम रिजवी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग किया। इस दौरान वसीम रिजवी का पुतला दहन किया। इस मौके पर मौलाना सैय्यद सफदर बाकरी नौगांव सादात, मौलाना मनाजिर हसनैन खां जौनपुरी, महासचिव तहसीन अब्बास सोनी, अब्दुल्ला तिवारी, मोहम्मद नासिर रजा गुड्डू, सैय्यद आसिफ आब्दी, अजमत मोहित, सलीम, रियाजुल, मोहम्मद शबाब, कलटू सलमानी, मंजनू सलमानी, इब्राहिम हुसैन, मोहसिन जैदी, मोहम्मद हारुन, मंजर अंसारी, अहमद रजा सलमानी, शमशाद सलमानी, अली जहां सलमानी आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30I9KVC
0 Comments