नया सबेरा नेटवर्क
यह सीट चौथी बार हुई लगातार सामान्य
सरायख्वाजा,जौनपुर। शाहगंज सोंधी के जिला पंचायत सदस्य के वार्ड नं 11 के आरक्षण आवंटन में शासनादेश का खुला उल्लघंन कर अधिकारियों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार तार कर दिया है। यह सीट चौथी बार लगातार सामान्य हुई है। आरक्षण आवंटन में अधिकारियों ने अपने चहेतों को खुश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। ज्ञातव्य है कि शाहगंज सोंधी के वार्ड नंबर 11को पूर्व में पांच नम्बर से जाना जाता था और इस में कुल 28 ग्राम पंचायत हुआ करती थीं लेकिन 2015 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में परिसिमन में पांच ग्राम पंचायत को काट कर 23 कर दिया और पांच नम्बर से परिवर्तन कर 11नम्बर कर दिया गया । वर्ष 2000 में भाजपा समर्थित उम्मीदवार अभयराज पेशे से दर्जी ने जीत हासिल किया उसके बाद वर्ष2005के चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार गिरीशचंद्र यादव ने विजय दर्ज कर लिया पुन: उसके बाद यह सीट लगातार सामान्य सीट होती रही पिछ्ले चुनाव में विजयी ज्ञानेन्द्र सिंह तथा उसके बाद हुए चुनाव में मंजू सिंह ने जीत हासिल किया तथा2015के चुनाव में सामान्य सीट पर सपा उम्मीदवार आभा यादव ने विजय दर्ज किया और2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्यारह नम्बर सीट एक बार फिर से अधिकारियों की विशेष कृपा से सामान्य हो गई।चौथी बार लगातार सामान्य सीट हो जाने से आरक्षण आवंटन में सीधे सीधे धाधंली उजागर होती दिख रही है फिल हाल कुछ इच्क्षुक उम्मीदवार पंचायती राज के प्रमुख सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी समेत जिलाधिकारी को आनलाइन शिकायत दर्ज कराके आरक्षण आवंटन में शासनादेश के मुताबिक सीट के आवंटित किए जाने की मांग की है।अब देखना है कि अधिकारी गण शासनादेश का पालना करते हैं या फिर एक बार वही ढांक के तीन पांत होता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2NfKDGj
0 Comments