नया सबेरा नेटवर्क
एसडीएम ने मौके पर जाकर दी श्रद्धांजलि
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोधूपुर गांव निवासी स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानी स्व. नन्दकिशोर तिवारी की पत्नी नन्हादेवी की 92 वर्ष की आयु में निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अंजनी कुमार सिंह व कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय सपा के वरिष्ठ नेता पंधारी लाल यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उनके निवास स्थान पर पहुचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।बताते चले कि उक्त गांव निवासी नन्दकिशोर तिवारी हिंदुस्तान को आजाद कराने के लिए बढ़चढ़ कर भाग लिया था।इस दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा था लेकिन इसके बाद भी उनका हौसला कम नही हुआ।उनके निधन के बाद उनकी पत्नी नन्हादेवी परिजनों के साथ रह रही थी। जिनका आज निधन हो गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3teCYrh
0 Comments