नया सबेरा नेटवर्क
दो साल से करता रहा यौन शोषण, पीडि़ता ने दी तहरीर
शाहगंज,जौनपुर। आजमगढ़ जनपद निवासी युवक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर दो साल से उसका यौन शोषण करता रहा। बाद में शादी करने से मुकर जाने पर पीडि़ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
युवती दो वर्ष पूर्व अपने निनहाल बड़ागांव एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। जहां उसकी मुलाकात आजमगढ़ जनपद के पवई कोतवाली क्षेत्र के गोधना गांव निवासी युवक से हुई। दोनों के बीच बातचीत और मोबाईल नंबर का अदान प्रदान हुआ। धीरे धीरे बातचीत के दौरान प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनो ने शादी करके सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई। आरोप है कि इस बीच दोनों में अनेकों बार शारीरिक सम्बंध भी बने। दो वर्ष बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाते हुए अपने माता पिता को युवक के घर रिश्ता लेकर भेजा तो युवक व उसके परिवार ने शादी से इन्कार कर दिया। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38G2Ggi
Tags
recent