नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में पांच दिवसीय रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर आयोजित है। प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ.ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में 1997 से रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण संचालित हो रहा है और प्रथम प्रभारी के रूप में इनकी ही नियुक्ति हुई थी। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के लिए रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण के लाभ को विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ.अशेष कुमार उपाध्याय जी ने छात्र छात्राओं को रोवर्स रेंजर्स की ऐतिहासिक जानकारी से बच्चों को अवगत कराया। महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ.कर्मचंद यादव और डॉ रेखा मिश्रा ने प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का सफल व व्यवस्थित संचालन किया। कार्यक्रम में डॉ.राममोहन अस्थाना, लेखाकार श्री रितुपर्ण सिंह,प्रशिक्षक अविनाश चौधरी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cXG505
Tags
recent