नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। योगी सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर मंगलवार को क्षेत्र के ग्रामीण विकास इंटर कॉलेज पटैला में एक समारोह आयोजित कर अब तक के विकास कार्यो उपलब्धियां गिनाई गयी। बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश यादव ने कहा कि विकास के मामले में तुलना की जाय तो पिछले 60 वर्षो में जितने काम हुए हैं। उससे कहीं बढ़कर इन चार वर्षो मे हुआ है। योगी सरकार ने कार्यकाल के एक वर्ष पूर्व ही अपना सभी वादा, कार्य के रूप में परिणीत कर दिखाया।
विशिष्ट अतिथि निदेशक ग्राम विकास बैंक श्रीमती रंजना श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ने बगैर किसी भेदभाव व पूर्वाग्रह के सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियो तक पहुंचाया है। बीजली, सड़क, पानी, आवाश, गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, शौचालय, स्वरोजगार बढ़ावे के लिए लघु और हथकरघा उद्योग स्थापित करने के लिए विशेष आर्थिक छूट की ब्यवस्था सरकार ने किया है। जिसका लाभ प्रदेश वासियों को मिला है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश चन्द्र सिंह,बेचन सिंह, राम सूरत बिन्द, अजित प्रजापति, बब्बू सिंह, राम स्वारथ विन्द, आशुतोष तिवारी, राजू सिंह, अध्यक्षता बंशबहादुर पाल तथा संचालन नरेन्द्र उपाध्याय ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lHw2QQ
0 Comments