नया सबेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर। पत रही पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा के शिवाजी सिंह के बेटे आशुतोष सिंह का हुआ गन्ना पर्यवेक्षक पद पर हुआ चयन। बता दें कि आशुतोष सिंह का चयन हो जाने से गांव में खुशी का माहौल है।कोपा एवं आस-पास के गांव के लोगों ने आशुतोष सिंह को दी बधाई बता दें कि आशुतोष सिंह ने कामयाबी का श्रेय अपने पिता श्री शिवाजी सिंह व माँ श्रीमती सीमा सिंह को दिया।उन्होंने बताया माता पिता का पूरा सहयोग मुझे मिला बता दें कि आशुतोष के बड़े पिता अरुण सिंह भी रेलवे विभाग में टी.आई पद पर कार्यरत है।गौरतलब हो कि शिवाजी सिंह के बेटे आशुतोष ने अपनी पढ़ाई डोभी के गणेशराय स्नातकोत्तर पी जी कालेज से पूरी करने के बाद दिल्ली में जाकर सरकारी नौकरी कीतैयारी करने लगे और पाँच साल की कड़ी मेहनत के बाद आशुतोष सिंह को कामयाबी हासिल हुई और उनका चयन गन्ना विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक पद पर किया गया।आशुतोष सिंह को बधाई देने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों का तांता लगा रहा जिसमें राहुल सिंह, प्रधानपद प्रत्याशी चन्द्रकेश जायसवाल, मुकेश सिंह गेंदी,नीलू सिंह,धर्मेन्द्र सिंह नखडू रेहारी,पंकज सिंह, सोहन सिंह, मनीष सिंह नरकटा,मोनू सिंह बहिरी,मिन्टू दीक्षित आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया।
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sAEDqG
0 Comments