नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। गांवो में आचार सहिंता के उल्लंघन की सूचना देने की जिम्मेदारी चौकीदारों को सौंपी गई है। गांवो में सुरक्षा के प्रहरी चौकीदार होते हैं। गांवो की सुरक्षा में इनकी अहम भूमिका होती है।
पंचायत चुनाव शुरू होने वाला है, ऐसे में इनकी उपयोगिता और महत्वपूर्ण है। गावों में होने वाली घटना या आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल थाने को दे यह बातें मंगलवार को आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव ने कही वह बरसठी थाने में आयोजित चौकीदारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवो में जहां कहि कच्ची शराब बिक या बांटी जा रही हो इसकी सूचना थाने के साथ आबकारी विभाग को दे थाना प्रभारी श्यामदास वर्मा ने कहा कि चौकीदार पूरी मुस्तैदी के साथ गांवो में नजर रखे वर्तमान में सभी चौकीदारों के पास मोबाइल फोन है। किसी तरह के उपद्रव अथवा प्रत्याशियों की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी होने पर तत्काल थाने को सूचना दे साड़ी, कपड़ा, पैसा, शराब बाटने वाले तथा प्रत्यशियों तथा विशेषरूप से दावतों का वीडियो बनाकर उपलब्ध कराए ताकि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके बैठक में एसएसआई सदानंद राय, एसआई गणेश राजपुत, दीवान शैलेंद्र दुबे सहित सभी चौकीदार व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kC5908
0 Comments