Adsense

महाराष्ट्र वक्फबोर्ड को जल्द मिलेगा नया सीईओ–एड. खालिद बाबू कुरैशी | #NayaSaberaNetwork

महाराष्ट्र वक्फबोर्ड को जल्द मिलेगा नया सीईओ–एड. खालिद बाबू कुरैशी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महाराष्ट्र वक्फबोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर लंबी लड़ाई लड़ने वाले वक्फबोर्ड सदस्य तथा भाजपा अल्पसंख्यक विभाग के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष एड खालिद बाबू कुरेशी को अंततः विजय मिलती नजर आ रही है। एडवोकेट खालिद बाबू कुरैशी ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा पूर्व शिक्षा मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार के प्रयासों के चलते महाराष्ट्र सरकार ने वक्फबोर्ड से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के लिए दो नाम मांगे है। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी की मीटिंग में संबंधित अधिकारियों की लिस्ट मंगा ली गई है तथा 13 मार्च की मीटिंग में दो नाम भेज दिए जाएंगे। एडवोकेट खालिद बाबू कुरैशी ने उम्मीद जताई कि जैसे ही महाराष्ट्र सरकार को दो नाम भेजें जाएंगे वैसे ही महाराष्ट्र सरकार दो नामों में से एक नाम फाइनल घोषित कर देगी। उन्होंने कहा कि वक्त बोर्ड में सीईओ ना होने से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मुस्लिम समाज को मिलने वाले कई फायदे रुके हुए हैं। एडवोकेट खालिद बाबू कुरैशी ने महाराष्ट्र सरकार से अपील की है कि वक्फबोर्ड में नए रजिस्ट्रेशन, चेंज रिपोर्ट, स्कीम चेंज , वक्फबोर्ड की संपत्ति को लीज पर देने के काम या डेवलपमेंट करने के काम में वक्फ बोर्ड को जो परेशानियां होती हैं , उसे भी दूर किया जाए ताकि वक्फबोर्ड से मुस्लिम समाज को मिलने वाले फायदे में कोई रुकावट ना हो। साथ ही वक्फबोर्ड कार्यालय को पूरी तरह से कंप्यूटराइज किया जाए।उन्होंने कहा कि यदि वक्फ बोर्ड की संपत्ति का सही उपयोग किया जाए तो मुस्लिम समाज को बहुत फायदा होगा।

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : ADMISSION OPEN - SESSION 2021-2022 | SURYABALI SINGH PUBLIC Sr. Sec. SCHOOL | Classes : Nursery To 9th & 11th | Science Commerce Humanities | MIYANPUR, KUTCHERY, JAUNPUR | Mob.: 9565444457, 9565444458 | Founder Manager Prof. S.P. Singh | Ex. Head of department physics and computer science T.D. College, Jaunpur*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2PBkNxs

Post a Comment

0 Comments