Adsense

अपराधियों का बचाव करने वाले तथा कश्मीर के पत्थरबाजों में कोई अंतर नहीं–जयप्रकाश सिंह | #NayaSaberaNetwork

अपराधियों का बचाव करने वाले तथा कश्मीर के पत्थरबाजों में कोई अंतर नहीं–जयप्रकाश सिंह | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: देश में नासूर बन रहे अपराधियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते ही एक वर्ग तुरंत उनके बचाव की मुद्रा में आ जाता है। ऐसे लोगो और कश्मीर के पत्थरबाजों में कोई अंतर नहीं है। उत्तर भारतीय मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने उपरोक्त बातें कहीं । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुछ फिल्म स्टारों के यहां पड़े  आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय के छापों के तत्काल बाद कुछ ऐसे लोग तत्काल बाहर आए और उनके बचाव में जुट गए। आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार उन फिल्म स्टारों के पास करीब 600 करोड़ की हेराफेरी के सबूत मिले हैं। देश के विकास में काम आने वाले पैसों की चोरी करने वाले लोगों का बचाव करना, उन्हें क्लीन सर्टिफिकेट देना किस मानसिकता को दर्शाता है? जयप्रकाश सिंह ने कहा इसी तरह कश्मीर में पत्थरबाज आतंकवादियों को बचाने का काम करते थे। आज वहां की जनता और युवा दोनों जग गए हैं। उन्होंने लोगों से ऐसे तत्व से सावधान रहने की अपील की।

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uWd0KB

Post a Comment

0 Comments