नया सबेरा नेटवर्क
हवन के माध्यम से बीमारियों और विषाणुओं से छुटकारा पाने का ऋग्वेद में भी है जिक्र
शक्ति धाम छाछो में मां दुर्गा का किया गया भव्य श्रृंगार, भंडारे में उमड़े भक्तजन
मछलीशहर, जौनपुर। शक्ति धाम छाछो (आनापुर) के 18 वें स्थापना दिवस पर चल रहा धार्मिक अनुष्ठान शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर पंडित देवी प्रसाद मिश्र ने कहा कि यज्ञ हवन में प्रयुक्त समिधा में औषधीय तत्व का उपयोग होता है। जिसके चलते हवन कुंड से उठने वाले धुएं से वातावरण शुद्ध होता है। हर प्रकार के 94 प्रतिशत जीवाणुओं का नाश होता है। घर की शुद्धि, समृद्धि और सेहत के लिए हर घर में हवन करना चाहिए। हवन के साथ किसी मंत्र के जाप करने से सकारात्मक ध्वनि तरंगित होती है।
उन्होंने कहा कि हवन महज एक धार्मिक क्रिया ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रक्रिया भी है। हवन या यज्ञ साधक के तन और मन को शुद्ध करने के साथ वातावरण को भी स्वच्छ करता है। हवन के धुएं से प्राण में संजीवनी शक्ति का संचार होता है। हवन के माध्यम से बीमारियों और विषाणुओं से छुटकारा पाने का जिक्र ऋग्वेद में भी है। उन्होंने मानस का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन सत्य था। जिसका अनुश्रवण सभी को करना चाहिए। बता दें कि इसके पहले मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार किया गया। वहीं, हवन ने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जहां प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uZPQTA
Tags
recent