सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी नयनसंड के बच्चों को सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक | #NayaSaberaNetwork

फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। बाल शोषण को रोकने के लिए दिशा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी जौनपुर द्वारा 5 मार्च को सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी नयनसंड गौराबादशाहपुर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के प्रबंधक आशुतोष शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम आईना आर्गनाइजेशन वाराणसी के देखरेख में करवाया जा रहा है। इसमें बालक बालिकाओं को वर्तमान समय को देखते हुए जागरूक किया जा रहा है। बच्चों को बताया जा रहा है कि किस तरीके से समाज में हो रहे गलत कार्यों का विरोध करें और लोगों को बताएं। 
इस दौरान उपस्थित अभिभावकों को भी जागरूक किया गया और समाज के हर वर्ग के लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मुस्कान पांडे ने बच्चों को बताया कि वह सरकार द्वारा दिए गए संपर्क संख्या 1098 पर फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं। अगर स्थिति सही नहीं होने पर अपने परिवार के सदस्यों को जरूर बताये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर रोहित पाल, सचिव अभय शर्मा, कार्यक्रम संयोजक मोतीलाल, संजय गुप्त, अबू तालिब अन्य उपस्थित रहे। 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kO8rxn
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534