चार घरों से लाखों का सामान उठा ले गये चोर | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
पराऊगंज, जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा महुवारी और मथुरापुर में बीती रात चोरों ने चार घरों की कुंडी को काटकर लाखों रुपये के सामान चुरा ले गये। जानकारी के अनुसार ग्रामसभा महुवारी में बीती रात चोरों ने एक के बाद एक घटना को अंजाम देते हुए गुलाब चंद्र पुत्र दुर्जन राम के घर सो रहे परिवार के कमरे को बाहर से बंदकर दूसरे कमरे के दरवाजे की कुंडी को काटकर घर में रखे लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवरात व दस हजार रुपये नगद चुरा ले गये। वहीं गांव के ही डा. जवाहिर पुत्र जोखई के घर भी दरवाजे की कुंडी को काटकर घर में रखें 2700 रुपये नगद और एक बोरी चावल को चुरा ले गए। शिव शंकर के घर के दरवाजे  की कुंडी भी कटा हुआ पाया गया। वहीं मथुरापुर गांव में मोती गुप्ता पुत्र लालता गुप्ता के घर भी सो रही उनकी पत्नी कमला देवी के कमरे को बाहर से बंद कर दूसरे कमरे से 1700 रूपये नगद और एक डिब्बा चावल चुरा ले गये। सुबह जानकारी होने पर घर वाले तथा ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर थानागद्दी चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर  जाचं पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गये।

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad




*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tdQMCm
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534