नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हुंसेपूर कबूलपुर में स्थित एक महाविद्यालय में बीएड विभाग के छात्राध्यापिकाओं के चल रहे विशेष योग प्रशिक्षण योग शिविर का समापन हो गया। इस दौरान कालेज के प्रबंधक शिवाकांत शुक्ला ने कहा कि योग से हमें एक आत्मबल मिलता है तथा हमारे शरीर के एक अलग प्रकार की ऊर्जा का संचार होता है, इसलिए हमें स्वमं को स्वस्थ रखने के लिए आसान एवं प्राणायामों को प्रतिदिन करना चाहिये। इस दौरान योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी को विभागाध्यक्ष बृजेश पांडेय सहित समस्त स्टाफ ने प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् श्री यादव ने कहा कि योग से हमारे जीवन में बहुत से बदलाव को लाया जा सकता है। शरीर को स्वस्थ और खुशहाल रखा जा सकता है। योग के माध्यम हम औरों को योग सीखा कर स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन मे योग को सम्मलित करना चाहिए। इस अवसर पर शिवम उपाध्यक्ष, जगदीप सिंह, अमित गुप्ता, सच्चिदानंद तिवारी, राजेश यादव, महेंद्र यादव, जय प्रकाश मौर्या, दिनेश दूबे आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rj3y1M
Tags
recent