जिलाधिकारी ने कैलवल में चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं | #NayaSaberaNetwork

जिलाधिकारी ने कैलवल में चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने मातहतों को दिये आवश्यक निर्देश
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत कैलवल में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं तथा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौपाल में जो भी समस्याएं आयी हैं, संबंधित अधिकारी उनकी जांच कराकर निस्तारण करायें। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई कि ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का पैसा निकलवाकर ठेकेदार के माध्यम से आवासों का निर्माण कराया गया है। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिया। सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्रामसभा में 6 बस्तियां संतृप्त होने से शेष रहने पर जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत रंजीत कुमार का स्पष्टीकरण मांगा कि किन कारणों से फेज वन तथा फेज टू में यह बस्तियां संतृप्त नहीं हुई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व सौभाग्य योजना के अंतर्गत बजाज कंपनी द्वारा एक खंभा लगाया गया था जिसे फिर से उखाड़ लिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देश दिया कि प्रबंध निदेशक विद्युत को उक्त के संबंध में उनकी तरफ से पत्र प्रेषित किया जाए।        चौपाल में जिलाधिकारी से मुसहर परिवारों तथा दिव्यांगों राशन कार्ड नहीं बनाये की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया कि गांव का सर्वे कराकर सभी पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाए जाए तथा मुख्य विकास अधिकारी को सचिव के विरुद्ध राशन कार्ड बनवाने में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव के ही दीपक ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्हें अब तक शौचालय की एक ही किस्त रु0 6000 के रूप में मिली है। दूसरी किस्त अब तक नहीं प्राप्त हुई है जिसकी जांच कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। ग्राम पंचायत कलवल में आयुष्मान योजना के तहत 59 लाभार्थियों के सापेक्ष 39 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गांव में कैंप लगाकर सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कोई भी सफाईकर्मी नहीं आता है जिस पर जिलाधिकारी ने सफाईकर्मी को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। सरजू देवी पत्नी रामदास ने जिलाधिकारी से शिकायत किया कि मनरेगा के तहत कार्य करने के 19 दिन का पैसा उन्हें अभी तक नहीं दिया गया है। जिलाधिकारी ने सरजू देवी को नरेगा का पैसा तत्काल दिए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पैसा देने में लापरवाही करने पर सचिव के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय। चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत कैलवल में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत 137 लोगों की सूची अपलोड की गई थी जिसमें 22 लाभार्थियों के आवास स्वीकृत हुए हैं। शेष लाभार्थियों को आगे आने वाले समय में शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी लाभार्थी को आवास हेतु पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। अगर आवास के नाम पर कोई भी पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत उनसे करें। चौपाल के पश्चात जिलाधिकारी ने गांव का भ्रमण करते हुये मातहत को निर्देश दिया कि गांव में अगर कोई भी अवैध कब्जा हो तो उसे तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाए तथा अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध प्राथ्ािमकी दर्ज कराई जाए। गांव भ्रमण के समय मिठाई लाल ने बताया कि उनके पास आवास नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलवाने का निर्देश दिया। चौपाल में जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, कृषि उपनिदेशक जय प्रकाश, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह, एडीओ पंचायत चंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष महाराजगंज ओम नारायण सिंह, संजय राजभर, सतेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad




*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Oxp9VW
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534