नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: नालासोपारा, जहां के लोग आज भी स्वास्थ्य
सेवाओं की कमी महसूस करते हैं। यदि कोई गंभीर रुप से बीमार हो जाए तो इलाज के लिए मुंबई आने के अलावा और कोई रास्ता नहीं रहता है। ऐसी विषम परिस्थिति में डॉ.महाबली सिंह ने इस क्षेत्र में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। आइसिस हॉस्पिटल, एवर शाईन नगर, वसई पूर्व, लाइफ लाईन हॉस्पिटल, अचोले रोड, नालासोपारा पूर्व तथा स्टार लाइट हॉस्पिटल, नालासोपारा पश्चिम, डॉ. महाबली द्वारा संचालित तीनों अस्पताल यहां के लोगों के लिए आशा का केंद्र बन कर उभरे हैं। डॉ महाबली सिंह अपने मरीजों के प्रति जो संवेदना और मरीजों के परिवार के प्रति जो सामंजस्य स्थापित करते हैं, वह बेमिसाल है। डॉ. महाबली की उदारता,पेशे के प्रति उनका समर्पण तथा उनका चिकित्सकीय ज्ञान उन्हें अन्य चिकित्सकों से अलग एक सम्मानजनक स्थान प्रदान करता है। बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करते हुए डॉ. महाबली सिंह अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का भी बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। अखंड क्षत्रिय समाज संस्था द्वारा उपलब्ध कराई गई डायलसिस की सेवा उनके ही देख-रेख में संचालित हो रही है। परिश्रम संकल्प यात्रा के लिए उन्होंने पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के वसई-विरार मनपा क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्हें 11,111 रुपए का सहयोग भी दिया है।
इसी प्रकार तमाम सेवाभावी संस्थाओं के माध्यम से डॉ. महाबली सिंह समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर एक देवदूत कोरोना योद्धा की भूमिका निभाते हुए सैकड़ों मरीजों को जीवनदान दिया है, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sAhTqQ
Tags
recent