नया सबेरा नेटवर्क
महिला सशक्तिकरण के तहत चल रहा कार्यक्रम
चंदवक,जौनपुर। महिला सशक्तिकरण के तहत स्थानीय थाना चंदवक का प्रभार रविवार को मोनिका शर्मा पुत्री रमाशंकर निवासी कछवन तथा एसएसआई की जिम्मेदारी अंजली गुप्ता पुत्री सुरेश निवासी चंदवक ने संभाला।इस दौरान आए प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए फिरयादियों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया।इस दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। प्रभारी थानाध्यक्ष मोनिका शर्मा ने पारिवारिक विवाद से संबंधित नगीना देवी के आए प्रार्थना पत्र को निस्तारण करते हुए कहा कि परिवार की समस्या को पहले परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के बीच रखकर समस्या का समाधान तलाशें यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।पुलिस हर प्रकार से सहायता करेंगी।एसएसआई अंजली गुप्ता ने महिलाओं से कहा कि कोई परेशानी होती है तो पुलिस के साथ ही 1090 पर सूचित करें त्वरित समाधान किया जाएगा।थानाध्यक्ष का पद संभालने के संबंध में पूछे जाने पर मोनिका शर्मा ने कहा कि बहुत अच्छा लगा।जिम्मेदारी का सम्यक निर्वहन करना सुखद महसूस हुआ।महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना चाहिए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qS60LS
Tags
recent