नया सबेरा नेटवर्क
मडियाहूँ,जौनपुर। सनी गौतम पुत्र विनोद जैसवार उम्र 19 वर्ष निवासी फूलपुर मुंबई से आने वाली ट्रेन बांद्रा गाजीपुर एक्सप्रेस से सुबह 5:00 मडि़याहूँ स्टेशन पहुंचा और स्टेशन से पैदल आ रहा था। मडि़याहूँ भगत सिंह तिराहे के पास वाहन का इंतेजार कर रहा था तभी पल्सर बाइक से दो युवक पहुंचे और कहने लगे मैं तुम्हें पहचानता हूं मुझे रसैना तक जाना है तुम्हें वहां तक छोड़ देंगे तुम आगे अपने घर चले जाना। मैं नानुकुर करता रहा पर वह लोग मुझे बैठा लिए पाली बाजार के आगे गौतम के भठ्ठे के पास बाइक सवार युवकों ने मुझे मारपीट कर धकेल दिया और दो बैग लेकर फरार हो गए जिसमें मेरा10 हजार नकदी एवं एक मोबाइल था। मैं ने दूसरे के मोबाइल से अपने घरवालों को सूचना दिया और घरवालों के साथ मडि़याहूँ कोतवाली में आकर तहरीर उनके खिलाफ दिया। अगर सीसीटीवी फुटेज देखा जाए तो युवकों को मैं पहचान सकता हूं। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rObrfM
Tags
recent