नया सबेरा नेटवर्क
होली पर्व को लेकर हुई शांति समिति की हुई बैठक
जौनपुर। होली पर्व सौहार्द का पर्व है। होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील के साथ-साथ जगह-जगह शांति सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिन गांवों में पिछले साल होली पर्व के दौरान विवाद व मारपीट हुई थी उन गांवों पर पुलिस की पैनी निगाहें लगी हुई है। बदलापुर संवाददाता के अनुसार-रंगों का त्योहार होली पर्व को शांतिपूर्वक माहौल में मनाने को लेकर बदलापुर थाना परिसर में शांति सुरक्षा समिति की बैठक चौब सिंह क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जिन गांवों मंे होली पर्व पर विवाद हुआ हो उन गांवों को बताते ताकी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया जा सके जिसमे सराय त्रिलोकी, बनगांव पट्टी, मिरसादपुर सहित तीन गांवों में होली के पर्व पर घटनाएं हुई थी। पुलिस ऐसे अराजक तत्वों के लिए अपनी गहरी दृष्टि लगाएगी ,यदि शिकायत कहीं है तो हमें सूचित करें हम सहयोग में खड़े है होली का पर्व आपसी सौहार्द का पर्व है। उन्होंने लोगों से पुरजोर अपील की है कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल और आपसी भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। इस अवसर पर ,प्रेस क्लब बदलापुर के सभी पत्रकार तथा ब्हम्हदेव सरोज, विनोद यादव, सभाजीत यादव , राजेश कुमार सिंह , राम कृपाल यादव, राम प्रकाश उपाध्याय, राज कुमार उपाध्याय ,कलेक्टर यादव अम्बुज सिंह धर्मराज सिह आदि लोग मौजूद रहे। मीरगंज संवाददाता के अनुसार-होली त्योहार को ध्यान में रखते हुये मीरगंज थाना परिसर में शांति सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम मछलीशहर अंजनी सिंह व थानाध्यक्ष मीरगंज श्रीप्रकाश राय ने क्षेत्र से आए हुये विभिन्न समुदायों के सभ्रान्त लोगों से त्यौहार पर सुरक्षा के सम्बन्ध में सुझाव माँगा। जिस पर क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि त्यौहार मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाएंगे। इस अवसर पर संदीप शर्मा, रामनारायण सेठ, फूलचंद्र यादव, सुरेश पाण्डेय, चिन्तामणि, सिंटू मौर्या , अखिलेश सिंह, महेंद्र बिंद, अवधनारायण, मोहम्मद छेदी,मोहम्मद शैफ, नरेंद्र सिंह, संतोष सिंह सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ct8haV
Tags
recent