नया सबेरा नेटवर्क
फरियादियों की फरियाद सुनकर आवश्यक कार्रवाई का दिया निर्देश
केराकत, जौनपुर। मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिये केराकत कोतवाल बनी 9वीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा पाल ने रविवार को अपना तेवर दिखाते हुए कई फरियादियों की फरियाद सुनी व आवश्यक कार्रवाई के लिये पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने महिला चौकी का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। चन्दवक थानान्तर्गत ग्राम मढ़ी गांव निवासी पंचायत विभाग के कर्मचारी अरविन्द पाल की पुत्री व गोमती पब्लिक स्कूल छितौना की छात्रा आकांक्षा पाल कोतवाल की कुर्सी पर तो बाएं तरफ थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह बैठे। सबसे पहले एक एक्सीडेंट का मामला आया जिस पर वह दोनों पक्षों को समझा बुझाकर लापरवाही से वाहन न चलाने की हिदायत दी। इसके बाद अन्य दो फरियादियों की फरियाद सुनकर सम्बन्धित चौकी को आवश्यक विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद जनसुनवाई केन्द्र से रजिस्टर मंगाकर एक मामले में वादी पक्ष को फोन कर उसके मामले की स्थिति को जाना और पुलिस की कार्रवाई पर वादी के संतुष्टि की जानकारी ली। नामित कोतवाल बनी आंकाक्षा पाल ने होली और शबेबारात पर शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए सबसे मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की। आकांक्षा ने बताया कि कुछ घंटे की जिम्मेदारी में बहुत कुछ सीखने और करने को मिला। उनका भी सपना है कि वह एक पुलिस अफसर बने और समाज से बुराइयों का खात्मा करें। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत बेटियों को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें एक दिन का कोतवाल बनाया गया था। उसके पीछे उनकी सोच है कि इससे बेटियों का हौसला बढ़ेगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vnsjMM
0 Comments