नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई:परेल स्थित महात्मा गांधी स्मारक अस्पताल में परिचारिका प्रशिक्षण केंद्र का दीपप्रज्वलन व शपथविधी कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर महापौर किशोरी पेडणेकर ऑनलाइन उपस्थित थी। महात्मा गांधी अस्पताल परिचारिका प्रशिक्षण केंद्र में वर्ष 2019-2020 और वर्ष 2020-2021 बैच का दीपप्रज्वलन शपथविधी समारोह के मौके पर सर जे.जे. अस्पताल की पूर्व अधीक्षिका शोभा चास्ते, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, रुग्ण मित्र विनोद सडविलकर, शुभानंद शिंदे और ऑनलाइन पर सर जे.जे. अस्पताल की अधीक्षिका रेणू वानखेडे उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ ईशस्तवन से हुआ। दीपप्रज्वलन ले बाद प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्या डॉ. अलका थरवल और पाठ निर्देशिका सिद्धी मुणगेकर की ओर से प्रशिक्षणार्थींओं ने ज्ञानदीप धारण किया। उसके बाद शपथ विधी व समर्पण गीत हुआ। इंटरनॅशनल नर्स वर्ष के उपलक्ष्य में पाठ्य निर्देशिका सिद्धी मुणगेकर, मर्सी ज्योस, श्रेया नारकर, डॉ.दिपाली उमके, सुचित्रा फाले, सुवर्णा पाटील व कल्याणी रावले ने डॉ शोभा चास्ते की ओर से सन्मानचिन्ह दिया गया। प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य डॉक्टर सौ. अलका थरवल को आजीवन कर्तुत्व पुरस्कार से सन्मानित किया। क्लर्क वर्ग के प्रदिप तावडे, प्रकाश मनालकर और विद्यार्थिनियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ शंकर रीवणकर, प्रशासकीय अधिकारी अशोक दिवाण, लेखाधिकारी प्रकाश काले, निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. शिवकुमार भाले उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cxj6dp
Tags
recent